लड़की से जबरदस्ती का प्रयास, विरोध करने पर मारा चाकू
कैथल, 5 जनवरी (हप्र)
पूंडरी क्षेत्र के एक गांव में दुकान पर गई एक नाबालिग लड़की से गांव के एक युवक ने जबरदस्ती करने का प्रयास किया। लड़की के विरोध करने पर युवक ने उसे चाकू मार कर घायल कर दिया। घायल लड़की को कैथल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना शनिवार देर रात की है। पुलिस ने रविवार को युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक व उसका पिता दोनों घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस युवक की तलाश कर रही है। शनिवार देर शाम गांव की 16 वर्षीय लड़की दुकान पर अंडे लेने के लिए गई थी। जब वह दुकान से वापस लौट रही थी तो रास्ते में शिवम ने उसे पकड़ लिया और जबरदस्ती करने लगा। लडक़ी ने जब विरोध किया तो युवक ने उस पर चाकू से वार किया। जो उसकी पीठ पर लगा। रविवार को पुलिस ने लड़की के बयान पर युवक व उसके पिता के खिलाफ पोक्सो एक्ट में अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।