मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लघु उद्योग भारती की बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा

04:14 AM May 09, 2025 IST
dainik logo
रेवाड़ी, 8 मई (हप्र)

Advertisement

लघु उद्योग भारती की बृहस्पतिवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में संगठन के विस्तार, आगामी कार्यक्रमों व जन-संपर्क गतिविधियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष संजय डाटा ने की। बैठक में राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा दक्षिण हरियाणा को सेमिनार आयोजन हेतु दिए गए दायित्व पर चर्चा करते हुए विषय-वस्तु व रूपरेखा को अंतिम रूप देने तथा जिम्मेदारियों के वितरण पर निर्णय लिया गया। इस अवसर पर लोकमाता पुण्यश्लोका अहिल्या देवी होलकर के त्रिशताब्दी जन्मोत्सव को जन-जन तक पहुँचाने हेतु प्रचार-प्रसार की रणनीति पर विचार हुआ। सीए निधि गौतम द्वारा देवी अहिल्या की जीवनी पर सारगर्भित व्याख्यान भी प्रस्तुत किया गया। बैठक में बावल इकाई के गठन को लेकर विशेष चर्चा हुई, जहां संयोजक रोहित सचदेवा की उपस्थिति में तय किया गया कि जुलाई माह में इकाई का औपचारिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही सदस्य संख्या में वृद्धि हेतु सक्रिय सहयोग का आह्वान किया गया। महिला इकाई के गठन पर विचार करते हुए मीनाक्षी गुप्ता, रजनी गुप्ता एवं संगीता ने महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने हेतु अपने प्रयासों का आश्वासन दिया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष जिला संरक्षक अमित यादव, सुधीर चौधरी, महासचिव राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नरेश गोयल, वनवासी कल्याण आश्रम के महासचिव अनिल गंजू, राधेश्याम गुप्ता, विपिन सैनी, बालकिशन अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

 

Advertisement

 

Advertisement