लगातार तीसरे साल वूमेन सिंगल बैडमिंटन का राष्ट्रीय खिताब हरियाणा के नाम
रोहतक, 24 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा के बैडमिंटन सितारों ने अपनी उपलब्धियों की लगातार बढ़ती फ़ेहरिस्त में एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित योनेक्स सनराइज 86वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में हरियाणा की देविका सिहाग ने वूमेन सिंगल्स का ख़िताब जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र सिंह एवं बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने इस ऐतिहासिक जीत पर हर्ष जाहिर करते हुए विजेता खिलाड़ी को हार्दिक बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र सिंह ने बताया कि विजेता खिलाड़ी को एचबीए की तरफ से ₹500000 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
अजय सिंघानिया ने बताया कि हरियाणा ने लगातार तीसरी बार वूमेन सिंगल का राष्ट्रीय खिताब जीतकर एक नया इतिहास रचा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा की खिलाड़ी अनुपमा ने वर्ष 2022 में तथा अनमोल ने वर्ष 2023 में वूमेन सिंगल का राष्ट्रीय खिताब जीता था। वहीं इस वर्ष देविका ने इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप को जीतकर प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाया है। सिंघानिया ने बताया कि रोमांचक मुकाबले में देविका सुहाग ने श्रेयांशी वलीशेट्टी को 21-15, 21-16 से हराकर ये एतिहासिक जीत हासिल की। उन्होंने बताया कि बैडमिंटन एसोसिएशन प्रदेश के बैडमिंटन खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संकल्पबद्ध है।