मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लखनऊ के होटल में चार बहनों, मां की हत्या

05:00 AM Jan 02, 2025 IST
लखनऊ में वारदात स्थल के आसपास जांच करती पुलिस टीम। - प्रेट्र

लखनऊ, 1 जनवरी (एजेंसी)
आगरा के एक युवक ने जमीन संबंधी विवाद में अपने समुदाय के लोगों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न से परेशान होकर बुधवार सुबह यहां एक होटल में अपनी चार बहनों और मां की कथित तौर पर हत्या कर दी। आरोपी मोहम्मद अरशद (24) को इस दिल दहलाने वाली वारदात के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान आलिया (9), अलशिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18) और उनकी मां अस्मा के रूप में हुई है। किसी की कलाई तो किसी के गले पर चोट है। पुलिस उपायुक्त (मध्य लखनऊ) रवीना त्यागी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ से पता चला कि आरोपी ने घरेलू विवाद की वजह से यह कदम उठाया।
इस वारदात के तुरंत बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया, जिसमें अरशद ने अपनी बहनों और मां की कलाई व गला काटने का अपराध स्वीकार किया है। अरशद ने कहा, ‘मैं अपने पूरे परिवार के साथ असहाय और हताश होकर यह कदम उठाने को मजबूर हूं। मेरी गुजारिश है कि इसके लिए मेरे क्षेत्र के लोगों को जिम्मेदार ठहराएं।’ उसका आरोप है कि उसके क्षेत्र के लोगों ने उसका घर हड़पने के लिए उसके परिवार पर अकल्पनीय अत्याचार किये। उसके मुताबिक, ‘दस दिन हो गये हैं और हमें फुटपाथ पर सोने को मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने हमारा घर ले लिया, जबकि कानूनी कागजात हमारे पास हैं। हम इसे एक मंदिर के लिए समर्पित करना चाहते थे और अपना धर्म बदलना चाहते थे, लेकिन हमसे सब कुछ छीन
लिया गया।’
अरशद ने रानू उर्फ आफताब, अहमद, अलीम खान, सलीम ड्राइवर, अहमद रानू, आरिफ और अजहर को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि ये लोग बड़ा भूमाफिया गिरोह चलाते हैं और मानव तस्करी में लिप्त हैं। अरशद ने यह भी कहा कि उन्हें झूठा फंसाया जा रहा था, बांग्लादेशी बताया जा रहा था। उसकी बहनों को हैदराबाद के एक शख्स को बेचने की कोशिश की जा रही थी।

Advertisement

Advertisement