For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लंबित ट्यूबवेल बिजली कनेक्शनों को लेकर भड़के किसानों ने बिजली कार्यालय पर ताला जड़ा

04:09 AM Apr 24, 2025 IST
लंबित ट्यूबवेल बिजली कनेक्शनों को लेकर भड़के किसानों ने बिजली कार्यालय पर ताला जड़ा
बाढड़ा में बिजली निगम कार्यालय पर धरना देते किसानों को समझाते एसडीओ राम सिंह। -हप्र
Advertisement
चरखी दादरी, 23 अप्रैल (हप्र)दादरी जिले के किसानों को बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन नहीं मिलने से खफा भाकियू नेता किसानों के साथ बाढड़ा बिजली निगम एसडीओ कार्यालय पहुंचे। जहां किसानों ने निगम कार्यालय के कर्मचारियों को बाहर करके गेट बंद कर दिया। इस दौरान किसानों ने कार्यालय के समक्ष बवाल काटते हुए धरने पर बैठ गए और सरकार व बिजली निगम के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया।
Advertisement

साथ ही अल्टीमेटम दिया कि उनकी मांगे नहीं मानी तो बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। भाकियू प्रधान हरपाल भांडवा की अगुवाई में बाढड़ा के बिजली निगम एसडीओ कार्यालय पर पहुंचे किसानों ने कहा कि दादरी जिला में लंबित ट्यूबवेल बिजली कनेक्शन नहीं मिले हैं जबकि 468 किसानों ने करोड़ों रुपये की राशि बिजली निगम में जमा करवा रखी है।

वे बार-बार प्रशासनिक व बिजली निगम के अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं बावजूद अभी तक उनकी मांग पर संज्ञान नहीं लिया गया है। बाद में एसडीओ राम सिंह ने धरनारत लोगों को समझाने का प्रयास किया और उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद आश्वासन दिया गया कि प्रतिदिन एक ट्राला बिजली के पोल और 10 ट्रांसफार्मर लगवाए जाएंगे। जिसके बाद किसान शांत हुए और धरना स्थगित कर दिया।

Advertisement

किसानों ने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो पांच दिन बाद वे दोबारा से ताला लगाकर धरना शुरू कर देंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर ओमप्रकाश उमरवास, सतबीर बाढड़ा, पूर्व सरपंच गिरधारी, पूर्व सरपंच वेदप्रकाश काकड़ौली, भूपसिंह दलाल, राम अवतार, सत्यप्रकाश, मांगेराम श्योराण, ब्रहमपाल बाढड़ा, करतार गोपी व कमल हड़ौदी इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Advertisement