For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लंदन में एक अरब रुपये से अधिक के आभूषण, सामान उड़ाने वाले चोर की तलाश

05:00 AM Jan 02, 2025 IST
लंदन में एक अरब रुपये से अधिक के आभूषण  सामान उड़ाने वाले चोर की तलाश
Advertisement

लंदन, 1 जनवरी (एजेंसी)
एक मकान में घुसकर 1.32 करोड़ अमेरिकी डॉलर (एक अरब रुपये से अधिक) के आभूषण, डिजाइनर हैंडबैग और नकदी लेकर रफूचक्कर हुए चोर की तलाश में लंदन पुलिस जुटी है। मकान के मालिकों की पहचान एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर और पेशे से डेवलपर उनके पति के रूप में हुई है, जो सात दिसंबर को चोरी के समय घर पर नहीं थे।

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार कर्मचारी घर में थे और घर की रखवाली करने वाली एक महिला का हथियारबंद चोर से आमना-सामना भी हुआ। मकान से चोरी हुई चीजों में 10.73 कैरेट की हीरे की अंगूठी, सोने, हीरे और नीलम जड़ी एक क्लिप शामिल है। इसके अलावा 16 लाख रुपये से अधिक (1,89,00 अमेरिकी डॉलर) के हैंडबैग भी चोरी हुए हैं। मकान मालिकों ने संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 6,28,000 अमेरिकी डॉलर (पांच करोड़ रुपये से अधिक) का ईनाम देने की घोषणा की है। इसके अलावा चोरी हुईं वस्तुएं बरामद होने पर उनकी 10 प्रतिशत कीमत अतिरिक्त ईनाम के तौर पर दी जाएगी। पुलिस ने कहा कि चोर दूसरे तल की खिड़की से घर में घुसा।

‘मेल ऑनलाइन’ से मिली सर्विलांस फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति गलियारे से गुजरता हुआ दिख रहा है। इससे एक मिनट के आसपास एक घरेलू सहायिका वहां दिख रही है। यह घर लंदन में अमीर व्यक्तियों के इलाके रेजेंट्स पार्क के निकट स्थित है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement