मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रोहेड़ियां में सड़क निर्माण में धांधली का आरोप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

06:00 AM May 10, 2025 IST
कैथल के गांव रोहेड़ियां में सड़क निर्माण में धांधली को लेकर रोष जताते ग्रामीण।  -हप्र

कैथल, 9 मई (हप्र)

Advertisement

गांव रोहेड़ियां में कुतुबपुर रोड से गांव तक की 1 किलोमीटर सड़क के निर्माण में धांधली का आरोप लगाते ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य में ठीक से काम नहीं किया गया। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा हाथ से ही बजरी निकल रही थी। ग्रामीण जयभगवान, सोनू, बिंटू, मुकेश, बलकार, हुकमी, बीरा राम, बीरभान, संदीप कश्यप, सिल्ला सैनी, मंदीप जागलान, सतनारायण व आभेराम ने बताया कि सड़क के निर्माण को लेकर खानापूर्ति की गई है। एक साल पहले ही सड़क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन पत्थर डालकर बीच में ही काम छोड़ दिया गया। ग्रामीण इस बारे में कई बार अधिकारियों से मिले, लेकिन हर बार आश्वासन दे दिए गए।

ग्रामीणों ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ था, जो रात 8 बजे तक पूरा कर दिया गया। शुक्रवार सुबह ग्रामीण सड़क पर निकले तो बजरी उखड़ी मिली। इसके बाद कार्यकारी अभियंता राजकुमार व जेई दिनेश ने मौके का दौरा किया। कार्यकारी अभियंता को ग्रामीणों ने बताया कि जांच होने के साथ-साथ दोबारा से सड़क का निर्माण कार्य किया जाना चाहिए। वहीं, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता रामकुमार ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया है। कुछ कमियां मिली हैं। एक सप्ताह तक ट्रैफिक निकलने के बाद से इसका निर्माण कार्य करवा दिया जाएगा। सड़क के सैंपल भी लिए जाएंगे। इसके बाद ही राशि का भुगतान एजेंसी को किया जाएगा।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news