मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रोहतक में हंगामेदार रही नगर निगम की बैठक, 14 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास

04:01 AM Jun 13, 2025 IST
रोहतक में बृहस्पतिवार को नगर निगम की बैठक में मौजूद मेयर रामअवार वाल्मीकि, पार्षद एवं अधिकारी। -निस

रोहतक, 12 जून (निस)
जिला विकास भवन के सभागार में नगर निगम की बैठक हंगामेदार रही। पार्षदों ने अधिकारियों पर काम न करने व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का आरोप लगाया। इससे नाराज मेयर राम अवतार वाल्मीकि ने अधिकारियों की क्लास लगा दी। मेयर ने साफ कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करना पहली प्राथमिकता है और अगर भविष्य में किसी भी अधिकारी ने अपने काम में कोताई बरती और चुने गए जनप्रतिनिधियों की अनदेखी की तो अधिकारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में विकास कार्यों से जुड़े 14 एजेंडे रखे गए, जिसे सर्वसम्मति से प्रारित किया गया।
बैठक में पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में सफाई व्यवस्था, सीवर व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, गंदे पानी की निकासी, फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी व बुढापा पेंशन संबंधित कई समस्याएं भी प्रमुखता से उठाई। साथ ही पार्षदों ने आरोप लगाया कि वह कई बार अधिकारियों से वार्डो में लगे सफाई कर्मचारियों की सूची मांग चुके है, लेकिन अभी तक अधिकारियों द्वारा उन्हें लिस्ट जारी नहीं करवाई गई, जिस पर मेयर राम अवतार वाल्मीकि ने कड़ा संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुंरत पार्षदों को सफाई कर्मचारियों की लिस्ट देने के भी निर्देश दिए।
कैंप लगाकर देंगे कर्मचारियों को ट्रेनिंग
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेयर रामअवतार वाल्मीकि ने कहा कि निगम हाउस की बैठक में विकास कार्यों को लेकर समीक्षा की गई है। बैठक में शहर के विकास को लेकर एजेंडे रखे गए थे, जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया है। साथ ही अधिकारियों की भी लापरवाही सामने आई है और उन्हें चेतावनी दी गई है कि वह अपना काम पूरी ईमानदारी से करे, अगर लोगों को किसी प्रकार की परेशानी हुई तो अधिकारियों के खिलाफ सरकार सख्त कारवाई करने से पीछे नहीं हटेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वह कर्मचारियों की ट्रेनिंग करवाए और कैम्प भी लगाएं। इसके अलावा कई साल से एक सीट पर बैठे कर्मचारियों की डयूटी भी दूसरी जगह लगाई जाए और नगर निगम में स्थित सभी विंडो पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ आगे बढ़ रही है और स्मार्ट सिटी के तहत ही रोहतक में विकास कार्य करवाए जा रहे है। सरकार के पास विकास कार्यों को लेकर धन की कोई कमी नहीं है।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement