For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोहतक में सीएनजी पाइप लाइन में हुआ रिसाव...बड़ा हादसा टला

04:45 AM May 17, 2025 IST
रोहतक में सीएनजी पाइप लाइन में हुआ रिसाव   बड़ा हादसा टला
Advertisement
रोहतक, 16 मई (निस)
Advertisement

राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर दस पर गांव खेड़ी साध के पास खेतों से गुजर रही भारत पेट्रोलियम की सीएनजी गैस पाइप लाइन में शुक्रवार सुबह रिसाव हो गया, जिससे क्षेत्र में हडकंप मच गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्त के बाद लीकेज को ठीक किया गया। इस दौरान पुलिस ने हाइवे पर रूट डायर्वट कर वाहनों को सुरक्षित निकाला।

समय रहते पाइप लाइन को ठीक कर लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। जिस जगह पर सीएनजी गैस पाइप लाइन में रिसाव हुआ उसके कुछ दूरी पर एक निजी अस्पताल भी था, जिसमें काफी मरीज भर्ती हैं। दरअसल भारत पेट्रोलियम द्वारा हाइवे के साथ खेतो में से सीएनजी गैस की पाइप लाइन डाली हुई है।

Advertisement

फायर अधिकारी डागर ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि गांव खेड़ी साध के पास सुबह खेत में अचानक से गैस की पाइप लाइन में रिसवा शुरू हो गया। बडी बात यह रही कि जहां पर गैस का रिसाव हुआ वहां पर पानी भी भरा हुआ था, जिसके चलते गैस पानी में मिलती रही, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। समय पर कम्पनी के अधिकारियों को अवगत करवा कर गैस बंद करवा दी थी और बाद में पाइप लाइन को ठीक कर दिया गया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement