रोहतक, 20 जनवरी (निस)शहर में आने वाले नागरिकों के लिए राहत भरी और खुशी की खबर है। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के प्रयासों से शहर में 26 जनवरी से हरियाणा राज्य परिवहन विभाग बस सेवा शुरू होने जा रही है। आमजन की सुविधा के लिए शहर में 5 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों का संचालन रोहतक बस स्टैंड से किया जाएगा। परिवहन विभाग द्वारा इन बसों पर बाकायदा स्टाफ की नियुक्ति कर उनको जरूरी निर्देश दे दिए गए है। शहर में चलने वाले इन बसों के लिए रूट भी तैयार कर दिया गया है। इसके साथ-साथ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन यात्रियों को बस सुविधा निशुल्क मिलेगी। बाकी दिनों का रूट के हिसाब से किराया निर्धारित किया गया है। उपायुक्त के निर्देशानुसार परिवहन विभाग ने शहर में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की पूरी रूप रेखा तैयार कर ली है। योजना अनुसार शहर में 26 जनवरी से पांच इलेक्ट्रिक बसें चलेगी। इन बसों पर 13 परिचालकों को तैनात किया गया है। परिचालक ई-टिकटिंग मशीनों के द्वारा यात्रियों को टिकट उपलब्ध करवाएंगे। साथ ही बसों की साफ-सफाई हेतु वाशिंग मशीन व चार्जिंग पॉइंट को चेक कर लिया गया है। उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने बताया कि इन बसों के चलने से नागरिकों को शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में काफी आसानी होगी। बसों के सही संचालन को लेकर रोडवेज प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी के दिन नागरिकों को यह बस सेवा निशुल्क मिलेगी।बसों में मिलेगी यात्रियों को जरूरी सुविधाएंये बसें वातानुकूलित हैं। इन बसों में आगे व पीछे डिस्प्ले लगाई गई है जिससे यात्रियों को उनके स्टैंड का पता चलेगा तथा साथ ही इन बसों में स्टैंडों को उदघोषणा भी होगी। ये बसे लो फ्लोर हैं जिससे यात्रियों को चढ़ने उतारने में कोई परेशानी नहीं होगी। इन बसों में जीपीएस फीचर उपलब्ध है। इन बसों में 46 सीटें हैं। संबंधित बसों में न्यूनतम किराया दस रुपए रहेगा तथा दूरी किलोमीटर के हिसाब से किराये के 10 रुपए, 15 रुपए, 20 रुपए इत्यादि सलेब बनाए गए हैं।इस प्रकार रहेगा बसों का रूटयातायात महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया ने बताया कि शहर में चलने वाली बसों का रूट निर्धारित किया गया है। ये बसें रोहतक बस स्टैंड से पीजीआई वाया राजभवन (किशनपुरा), शीला बाईपास, रिवाज होटल, रिलायंस मार्ट, स्वामी नित्यानंद पब्लिक स्कूल, जाट भवन, सेक्टर-1 मेन रोड, राजीव चौक (दिल्ली बाइपास), एमडीयू गेट नंबर 2, सेक्टर-14, जाट कॉलेज, सीआर पॉलीटेक्निक, पावर हाउस, पीजीआई मोड होते हुए मेडिकल इमरजेंसी तक हर 15 मिनट के अंतराल में चलेंगी और वापस इसी रास्ते बस स्टैंड आएंगी। अन्य बसें उपलब्ध होने पर अन्य मार्गों पर भी इन्हें चलाया जाएगा। ये बसें अपनाने से वायु प्रदूषण कम होगा, वायु गुणवत्ता में सुधार होगा और कार्बन उत्सर्जन पर अंकुश लगेगा, यात्रियों को जाम से मुक्ति मिलेगी।