मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रोहतक में भव्य होगा आर्य महासम्मेलन, तैयारियां पूरी

04:56 AM Mar 08, 2025 IST

नरेंद्र जेठी/निस
नरवाना, 7 मार्च
महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती और आर्य समाज की स्थापना के 150वें वर्ष के उपलक्ष में आर्य प्रतिनिधि सभा के रोहतक स्थित दयानंद मठ में आर्य महासम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा।
आर्य समाज के प्रधान चन्द्रकांत आर्य ने ज्यादा संख्या में आर्यों व आम लोगों को महासम्मेलन में भाग लेने का आह्वान किया। चन्द्रकांत आर्य ने बताया कि आर्य संस्था के तीनों विद्यालयाें आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, आर्य कन्या महाविद्यालय व महर्षि दयानन्द स्कूल से विद्यार्थी, स्टाफ भी भाग लेंगे। इस अवसर पर आर्य समाज प्रधान प्रधान चन्द्रकान्त आर्य, सुरेन्द्र मित्तल, तेजपाल शर्मा व संजय सिंगला ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विशेष रूप से बसों की व्यव्स्था की गई है। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से 9 मार्च सुबह बसें रवाना होगी। इस अवसर पर आर्य कन्या महाविद्यालय के प्रधान सुरेंद्र मित्तल, उप-प्रधान सतीश धतरवाल, महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल के प्रबन्ध निदेशक तेजपाल शर्मा, प्रधान संजय सिंगला, भगवानदास, वेदपाल, टिंकू बडनपुर, धर्मपाल आर्य, नवीन आर्य, ललित आर्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement