रोहतक में घर के बाहर युवक की चाकू घोंपकर हत्या, मामला दर्ज
रोहतक, 29 दिसंबर (निस)
घर से खाना खाकर घूमने निकले एक युवक की मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। एफएसएल की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार कलानौर वार्ड-4 चार छोटा पाना निवासी शारदा ने बताया कि वह मिड डे मिल में कार्य करती है। देर शाम उसका छोटा बेटा प्रवीन उर्फ पिन्नी घूमने निकला था तो तीन-चार लड़कों ने उसके बेटे को घेर लिया और उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। प्रवीन ने शोर मचाया तो परिजन घर से बाहर आए और देखा कि प्रवीन लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा है। हमलावर मोटरसाइकिल से भाग रहे थे। परिजन प्रवीण को पीजीआई ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शारदा ने बताया कि हमलावर आलोक, होनहार उर्फ हिमांशु निवासी कलानौर व नोनी निवासी जिंदराण ने उसके बेटे की चाकुओं से हत्या की है। पुलिस ने इस संबंध में महिला की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन हमलावरों का सुराग नहीं मिला है।