रोहतक पीजीआई में एसआई ने सर्विस रिवाॅल्वर से खुद को मारी गोली
डाॅक्टरों के विशेष पैनल ने सब इंस्पेक्टर के शव का पोस्टमार्टम किया। पुलिस के अनुसार गांव सुढाना हाल रोहतक की कैलाश काॅलोनी निवासी पवन हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर था। घटना का पता उस वक्त लगा जब लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी और मौके पर जाकर देखा कि युवक खून से लथपथ जमीन पर गिरा पड़ा है। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए।
इसी बीच सूचना मिलने पर डीएसपी गुलाब सिंह, पीजीआई पुलिस व एफएसएल की टीम सहित अपराध जांच शाखा की टीमे मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को मौके से सब इंस्पेक्टर पवन की सर्विस रिवाॅल्वर भी बरामद हुई। घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि आज सुबह पवन घर से अपनी सर्विस रिवाल्वर लेकर गया था। आखिर उन्हें भी यह समझ में नहीं आ रहा है कि पवन ने यह कदम क्यों उठाया है। पवन के दो बेटे है। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर पवन के खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही थी। पुलिस ने परिजनों ने बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।