For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोहतक पीजीआई में एसआई ने सर्विस रिवाॅल्वर से खुद को मारी गोली

04:16 AM Jun 21, 2025 IST
रोहतक पीजीआई में एसआई ने सर्विस रिवाॅल्वर से खुद को मारी गोली
एसआई पवन।
Advertisement
रोहतक, 20 जून (निस)हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने पीजीआई के पोस्टमार्टम हाऊस के बाहर अपनी सर्विस रिवाॅल्वर से खुद को गोली मारकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर झज्जर में अपराध जांच शाखा में तैनात था और 5 दिन की छुट्टी लेकर रोहतक अपने घर आया था। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
Advertisement

डाॅक्टरों के विशेष पैनल ने सब इंस्पेक्टर के शव का पोस्टमार्टम किया। पुलिस के अनुसार गांव सुढाना हाल रोहतक की कैलाश काॅलोनी निवासी पवन हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर था। घटना का पता उस वक्त लगा जब लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी और मौके पर जाकर देखा कि युवक खून से लथपथ जमीन पर गिरा पड़ा है। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए।

इसी बीच सूचना मिलने पर डीएसपी गुलाब सिंह, पीजीआई पुलिस व एफएसएल की टीम सहित अपराध जांच शाखा की टीमे मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को मौके से सब इंस्पेक्टर पवन की सर्विस रिवाॅल्वर भी बरामद हुई। घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।

Advertisement

परिजनों ने पुलिस को बताया कि आज सुबह पवन घर से अपनी सर्विस रिवाल्वर लेकर गया था। आखिर उन्हें भी यह समझ में नहीं आ रहा है कि पवन ने यह कदम क्यों उठाया है। पवन के दो बेटे है। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर पवन के खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही थी। पुलिस ने परिजनों ने बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement