रोहतक नगर निगम : चुनाव प्रचार थमा, प्रत्याशी डोर टू डोर संपर्क में जुटे
रोहतक, 28 फरवरी (निस)
रोहतक नगर निगम में मेयर एवं पार्षदों का चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम पांच बजे थम गया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मेयर और पार्षद पदों के प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। दो मार्च को सुबह सात बजे से सांय छह बजे तक मतदान होगा। वहीं लगभग सवा दर्जन पूर्व पार्षदों की साख भी दांव पर लगी है। साथ ही छोटी सरकार के चुनाव में भाजपा के नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है, क्योकि मुख्यमंत्री से लेकर सभी कैबिनेट स्तर के मंत्री मेयर व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर चुके हैं।
वहीं कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा व शहरी विधायक बीबी बतरा व कलानौर से विधायक और महम से विधायक बलराम दांगी कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में दिन रात एक कर चुके हैं। शुक्रवार को चुनाव प्रचार थम जाने के बाद भाजपा व कांग्रेस के दिग्गजों ने अपने-अपने समर्थकों के साथ बैठकें की और दो मार्च को होने वाले मतदान को लेकर विशेष रणनीति बनाई। रोहतक में नगर निगम चुनाव में कांग्रेस व भाजपा में सीधा मुकाबला है।
चुनाव में 285 मतदान केंद्रों पर करीब एक लाख 65 हजार पुरुष मतदाता तथा एक लाख 53 हजार महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिला प्रशासन ने भी नगर निगम चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए कमर कस ली है। जिले में 49 संवेदनशील और 19 अतिसंवेदनशील बूथ चिन्हित किए गए हैं। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा भी जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और शहर के प्रमुख मार्गाें पर नाकेबंदी कर वाहनों की विशेष जांच पड़ताल की जा रही है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि नगर निगम चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी।
बेरी में भी चुनाव की तैयारी पूरी
झज्जर (हप्र): प्रदेश में 2 मार्च को होने वाले निकाय चुनाव के दौरान बेरी शहर भी अपनी छोटी सरकार चुनने को तैयार है। इस चुनाव के लिए पिछले करीब एक पखवाड़े से बेरी में जारी प्रचार का शोरगुल शुक्रवार को थम गया। रिटर्निंग अधिकारी बेरी एसडीएम रेणुका नांदल ने बताया कि नगरपालिका चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान केंद्र से 100 मीटर परिधि में किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री की अनुमति नहीं होगी। यहां चेयरमैन और पार्षद दोनों ही पदों के लिए ईवीएम से मतदान होगा। रेणुका नांदल ने स्थानीय नागरिकों से चुनाव के समय आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की है। बेरी नगरपालिका में कुल 14 वार्ड हैं, जिनके लिए 14 बूथ बनाए गए हैं। वार्ड 4 में पार्षद पहले ही निर्विरोध चुना जा चुका है, यहां मतदाता केवल पालिका प्रधान पद के लिए वोट करेंगे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाया गया है,12 मार्च को मतों की गिनती का कार्य विद्यालय के हाॅल में होगा। शनिवार को अंतिम रिहर्सल के बाद पोलिंग पार्टी मतदान केंद्रों में पहुंच जाएंगी।