मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रोहतक ग्रुप के ब्रिगेडियर ने सैनिक स्कूल का किया दौरा

06:00 AM May 22, 2025 IST
रेवाड़ी के सैनिक स्कूल में स्टाफ के साथ मौजूद बिग्रेडियर एचएस बर्न।  -हप्र

रेवाड़ी (हप्र) : रेवाड़ी-नारनौल हाईवे स्थित गांव गोठड़ा स्थित सैनिक स्कूल का रोहतक ग्रुप के ब्रिगेडियर एचएस बर्न ने दौरा किया। एचएस बर्न ने एनसीसी कंपनी से संबंधित सभी दस्तावेजों व यूनिट की गतिविधियों का निरीक्षण व समीक्षा की। साथ ही कैडेटों की प्रगति के मूल्यांकन और विभिन्न गतिविधियों को बढ़ावा देने पर भी बल दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एनसीसी कंपनी के उपस्थित एनसीसी अधिकारियों एवं कैडेटों को संबोधित करते हुए बेहतरीन प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। उन्होंने एनसीसी अधिकारियों व एनसीसी कैडेटों से प्रशिक्षण के दौरान होने वाली गतिविधियों की जानकारी ली। जिसमें फायरिंग, मैप रीडिंग, ड्रिल, सोशल सर्विस के इसके उपरांत उन्होंने एनसीसी इकाई के अभिलेखों, उपकरणों, भंडार और प्रशिक्षण गतिविधियों का विस्तृत निरीक्षण किया। इससे पूर्व विद्यालय प्रशासनिक अधिकारी मेजर जयसिंह राठौर ने पीपीटी के माध्यम से एनसीसी कंपनी की गतिविधियों, प्रशिक्षण, बजट व प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। यूनिट की कमांडिंग ऑफिसर स्क्वाड्रन लीडर वंदना चौधरी के तत्वाधान में यह निरीक्षण पूर्णतया सफल रहा। प्राचार्य कैप्टन ब्रिज किशोर ने कहा कि स्कूल की यह एनसीसी कंपनी इकाई उच्च मानकों पर कार्य कर रही है।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News