मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रोहतक का साइको किलर संदीप मुठभेड़ में ढेर

04:33 AM Jul 01, 2025 IST

रोहतक, 30 जून (निस) : रोहतक के एक साइको किलर संदीप को यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। बदमाश पर 15 मामले दर्ज थे और हाल ही में यूपी पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये इनाम भी घोषित किया था। बताया जा रहा है कि बागपत पुलिस व एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में बदमाश मारा गया। बदमाश रोहतक के गांव भैणी महाराजपुर का रहने वाला था। यूपी पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है।
बताया जा रहा है कि बदमाश हत्या की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस के अनुसार गांव भैणी महाराजपुर निवासी संदीप पर लूट, हत्या सहित 15 मामला दर्ज थे और हाल ही में संदीप ने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर एक ट्रक से चार करोड़ की लूट को अंजाम दिया था। बीती देर रात एसटीएफ को सूचना मिली कि साइको किलर संदीप बागपत के गांव मवीकलां आया हुआ है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर एसटीएफ व बागपत पुलिस ने गांव में घेराबंदी कर दी। यह देखकर संदीप ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे पुलिस का एक जवान घायल हो गया। जवाबी फायरिंग में संदीप को तीन गोलियां लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने संदीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी सूरज कुमार ने बताया कि बदमाश की यूपी पुलिस को तलाश थी और देर रात मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया था और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

Advertisement

Advertisement