रेवाड़ी, 9 जुलाई (हप्र)राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में खंड स्तरीय रोल प्ले व फोक डांस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राचार्य मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रख्यात हास्य कवि हलचल हरियाणवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जबकि एसएमसी उपाध्यक्ष मीनू देवी तथा कैप्टन फकीरचंद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।फोक डांस प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी की टीम प्रथम, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीकानेर की द्वितीय तथा राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ततारपुर के टीम तृतीय स्थान पर रही जबकि रोल प्ले प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हांसाका की टीम प्रथम, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीकानेर की टीम द्वितीय तथा पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी की टीम तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम का संचालन जीव विज्ञान प्रवक्ता विक्टोरिया ने किया। प्रतियोगिताओं में प्रवक्ता संजीता यादव के नेतृत्व में प्रवक्ता अनीता यादव संयोगिता, अनीता रोहिल्ला तथा नीतू कुमारी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।