रोल्स रॉयस और उसके अधिकारियों पर केस
नयी दिल्ली, 29 मई (एजेंसी)
भारतीय वायुसेना और नौसेना के लिए हॉक-115 अत्याधुनिक जेट प्रशिक्षण विमान की खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई ने ब्रिटिश एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी रोल्स-रॉयस पीएलसी, इसकी भारतीय इकाई के वरिष्ठ अधिकारियों और शस्त्र विक्रेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी के अनुसार, सीबीआई ने मामले में छह साल की जांच के बाद आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), 420 (धोखाधड़ी) और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के प्रावधानों के तहत रोल्स-रॉयस इंडिया के निदेशक टिम जोन्स, कथित हथियार आपूर्तिकर्ता सुधीर चौधरी, उसके बेटे भानु चौधरी और ब्रिटिश एयरोस्पेस सिस्टम्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अभी रोल्स रॉयस से इस पर प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है।
अधिकारियों ने बताया कि 2017 में एक ब्रिटिश अदालत ने भी कंपनी द्वारा कथित रूप से बिचौलिये को शामिल करने और कमीशन देने का जिक्र किया था। आरोप है कि 2003-12 के दौरान साजिश में शामिल इन आरोपियों ने 73.42 करोड़ ब्रिटिश पाउंड की लागत से 24 विमानों की खरीद के लिए अज्ञात लोकसेवकों के साथ मिलकर अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया।