रोप कोर्स के दौरान हादसा, पर्यटक की मौत
05:00 AM May 04, 2025 IST
सोलन, 3 मई (ट्रिन्यू)सोलन के साधूपुल में रोप कोर्स के दौरान हुए हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई। सोलन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव सिंह ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान गोपाल शर्मा निवासी मंडी गोविंदगढ़ पंजाब के रूप में हुई है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि गोपाल शर्मा पत्नी के साथ साधूपुल घूमने आए थे। वे माउंटेन रिवर कैंप में रोप कोर्स और एडवेंचर गतिविधियों में हिस्सा ले रहे थे। गोपाल ने सेफ्टी बेल्ट पहनी थी, लेकिन रोप कोर्स के पांचवें पड़ाव पर असंतुलित होकर बेल्ट के सहारे लटक गए। कैंप कर्मचारियों ने रेस्क्यू की कोशिश की, लेकिन सेफ्टी बेल्ट का हुक टूटने से वे 10-12 फीट नीचे पीठ के बल गिर गए। उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल कंडाघाट ले जाया गया, जहां से सोलन रेफर किया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।
Advertisement
Advertisement
Advertisement