For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोडवेज बस गाड़िया लुहारों की झुग्गियों में घुसी, एक युवक घायल

04:30 AM Jun 15, 2025 IST
रोडवेज बस गाड़िया लुहारों की झुग्गियों में घुसी  एक युवक घायल
Advertisement
मंडी अटेली, 14 जून (निस)अटेली-सीहमा मार्ग पर खोड़ मोड़ पर हरियाणा रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर पलट सड़क किनारे गाड़िया लुहारों की झोपड़ियों में घुस गई। इससे एक व्यक्ति घायल हो गया जबकि दो बकरियों की मौत हो गई। हालांकि बस के अनियंत्रित होकर झुग्गियों में पेड़ से टकराने के कारण बड़ा हादसा टल गया।
Advertisement

जिस बस के साथ यह हादसा हुआ, उसका चालक नशे में बताया जाता है। हादसे के वक्त बस में सवारी नहीं थी, केवल चालक ही था। अटेली पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची और बस चालक को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल करवाया। रोडवेज बस को नारनौल से कालका जाना था, लेकिन चालक सुरेहली निवासी अनिल के नशे में होने के कारण अटेली बस स्टैंड पर सवारियों को उतार दिया लेकिन बस चालक रोडवेज को जबरदस्ती सीहमा की तरफ लेकर चला गया और बस हादसा ग्रस्त हो गई।

इस हादसे में 27 वर्षीय लोहार कालूराम व उसकी माता नैनी घायल हो गई, कालूराम के पैर टूट गये। झुग्गी में रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। चालक स्कीम के तहत रोडवेज में कार्यरत है। थाना प्रभारी बीरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। चालक का मेडिकल करवाया जा रहा है। परिचालक पवन कुमार ने बताया कि नारनौल डिपो की बस नारनौल बस स्टैंड से सवारियों को बैठाकर रेवाड़ी होते हुए कालका जानी थी, लेकिन बस चालक की हरकतों के कारण बस को अटेली स्टैंड पर ही उतार दिया। बस सवारियों से भरी हुई थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement