मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रोडवेज के स्टेशन सुपरवाइजर के निलंबन के विरोध में प्रदर्शन

04:28 AM Jun 03, 2025 IST
कैथल में लघु सचिवालय पहुंचे विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि।-हप्र

कैथल, 2 जून (हप्र)
रोडवेज डिपो के पूर्व स्टेशन सुपरवाइजर के निलंबन को वापस करवाने व एफआईआर रद्द करवाने की मांग को लेकर हनुमान वाटिका में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की एक सभा हुई। सभा की अध्यक्षता हरियाणा अनुसूचित जाति रोडवेज कर्मचारी यूनियन के पूर्व उपप्रधान कमल कुमार, जन कल्याण सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश टांक, मूलनिवासी कर्मचारी कल्याण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र ने की। अनेक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हनुमान वाटिका से लेकर जिला सचिवालय कैथल तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद एसपी आस्था मोदी और डीसी प्रीति सिंह को मांग पत्र सौंपा गया। इस मांग पत्र के माध्यम से पूर्व स्टेशन सुपरवाईजर सुनील कुमार की बहाली की मांग की गई और सुनील कुमार पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने की भी मांग की गई। दोषियों के खिलाफ उचित व आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई। इसके साथ महिला कंडक्टर द्वारा लगाए गए आरोपों की भी निष्पक्ष जांच की मांग की गई। इस अवसर पर डिपो के महाप्रबंधक के तबादले की मांग के साथ एक अन्य कर्मचारी के तबादले की भी मांग की गई। कर्मचारी द्वारा विभाग में अपनी मूल ड्यूटी न करके दूसरी अन्य ड्यूटी पर किए गए कार्यों की जांच की भी मांग की गई। यूनियन के वरिष्ठ नेता सुरेश बिलौनिया ने कहा कि जिला प्रशासन 10 दिन के अंदर इन सभी समस्याओं को हल करे अन्यथा हमें मजबूर होकर प्रदेश स्तरीय आंदोलन चलाने पर मजबूर होना पड़ेगा।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement