मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रोडवेज ऑफिस में धूल फांक रहे 5 हजार हैप्पी कार्ड, लोग नहीं दिखा रहे दिलचस्पी

06:00 AM Apr 30, 2025 IST
अम्बाला छावनी रोडवेज आफिस में लाभार्थियों की इंतजार करते हजारों हैप्पी कार्ड।  -हप्र

जितेंद्र अग्रवाल/हप्र

Advertisement

अम्बाला शहर, 29 अप्रैल

हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश की सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने के लिए शुरू की गई हैप्पी कार्ड योजना अम्बाला में अब दम तोड़ती नजर आ रही है। शुरूआत में जहां हैप्पी कार्ड बनवाने के लिए लोग सिफारिशें ढूंढा करते थे, वहीं अब हजारों कार्ड रोडवेज के अम्बाला छावनी ऑफिस में धूल फांक रहे हैं। इन हैप्पी कार्ड को लेने में लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। कर्मचारियों के बार-बार फोन करने के बावजूद लोग लेने नहीं आ रहे।

Advertisement

दरअसल, हरियाणा सरकार ने हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना-हैप्पी का शुभारंभ किया था। उस समय माना जा रहा था कि इसके तहत 1 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले 22.89 लाख परिवारों के 84 लाख लोग हर साल 1 हजार किमी तक मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकेंगे। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वयं अंत्योदय परिवारों के 6 सदस्यों को सांकेतिक रूप से मोबिलिटी कार्ड वितरित किए थे। योजना के तहत लाभार्थियों को हरियाणा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़ा एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जाना था। इसे बनवाने के लिए आवेदक को मात्र 50 रुपये खर्च करने होते हैं, बाकी का खर्च सरकार की ओर से होता है।

अब तक 67 हजार लाभार्थी ले चुके कार्ड

अम्बाला में अब तक करीब 73 हजार कार्ड बनाए जा चुके हैं। इसमें से करीब 67,700 कार्ड लाभार्थी ले जा चुके हैं। अब हैप्पी कार्ड वितरण रोडवेज कर्मचारियों के लिए चुनौती बन चुका है। लगभग 5 हजार लाभार्थियों के हैप्पी कार्ड बने पड़े हैं, जिन्हें लाभार्थी लेने नहीं आ रहे। कर्मचारी लाभार्थियों को बार-बार कॉल कर थक चुके हैं। जानकारी के अनुसार अधिकतर लाभार्थियों के फोन बंद हैं। इस कारण कर्मचारियों का इन लाभार्थियों से संपर्क नहीं हो रहा। कई लाभार्थी कॉल ही नहीं उठाते और जो लाभार्थी कॉल उठाते हैं तो वह हैप्पी कार्ड लेने से मना कर रहे हैं। कई बार लाभार्थियों का तर्क होता है कि उन्होंने गलती से कार्ड अप्लाई कर दिया। हालत यहां तक पहुंच चुके हैं कि अधिकारी लोगों तक यह कार्ड पहुंचाना चाहते हैं, लेकिन लोग बने हुए कार्ड भी लेना नहीं चाहते। पहले अम्बाला छावनी, अम्बाला सिटी, बराड़ा, मुलाना और शहजादपुर बस अड्डे पर रोडवेज कर्मचारियों की ओर से एक्टिवेट कर लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड दिए जा रहे थे, लेकिन लाभार्थियों की संख्या कम होने के कारण बराडा, मुलाना, शहजादपुर और अम्बाला सिटी बस स्टैंड पर कार्यालय को बंद कर दिया गया। वहीं अभी इक्का-दुक्का लोग हैप्पी कार्ड बनवाने आ रहे हैं।

लाभार्थियों से संपर्क करने के प्रयास जारी हैं : बस स्टैंड इंचार्ज
हरियाणा सरकार ने गरीब परिवारों के जीवन को सुलभ बनाने के उद्देश्य से हैप्पी कार्ड योजना की शुरुआत की थी। जो लाभार्थी इन्हें लेने नहीं आए, उनको संपर्क करने के प्रयास जारी हैं। हैप्पी कार्ड बनवाने के बाद कोई भी साल भर में 1000 किलोमीटर तक यात्रा कर सकता है।
-कर्ण सिंह, अम्बाला कैंट बस स्टैंड इंचार्ज।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News