रोज गार्डन में सैर कर रहे कारोबारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत
06:00 AM May 07, 2025 IST
लुधियाना, 6 मई (निस)
Advertisement
शहर की प्रमुख सैरगाह रोज गार्डन जिसमें रोजाना हजारों लोग सुबह-शाम सैर करते हैं। मंगलवार को एक कारोबारी की अचानक हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह हर रोज की तरह सुबह चैनल के निकट सैर कर रहा था। अचानक लड़खड़ा कर गिर गया। जब तक मदद के लिए कोई वहां पहुंचता, उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया। कारोबारी की पहचान अरुण कुमार के रूप में हुई है, जो सिविल लाइंस में पुराने दयानंद अस्पताल के पास रहता था। अरुण कुमार का हौजरी का एक कारखाना था। बता दें कि पिछले साल भी एक युवक की सैर करते हुए यहां मौत हो गई थी।
Advertisement
Advertisement