For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोजगार के नाम पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही भाजपा : माजरा

04:39 AM May 31, 2025 IST
रोजगार के नाम पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही भाजपा   माजरा
कैथल नए पदाधिकरियों की सूचि जारी करते हुए रामपाल माजरा, राम निवास व अनिल तंवर।-हप्र
Advertisement
कैथल, 30 मई (हप्र)
Advertisement

प्रदेश में रोजगार के नाम पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। हरियाणा में सामाजिक और आर्थिक आधार पर नंबर से नौकरी पाने वालों पर संकट खड़ा हो गया है। पहले तो इकोनॉमिकली सोशल बैकवर्ड कहकर नंबर दिए गए और फिर उनकी मैरिट बनाई गई। अब हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट ने कहा कि 2019 से लेकर आज तक की मैरिट दोबारा बनाओ।

इससे 30 हजार नौकरियां प्रभावित होंगी। यह आरोप इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने शुक्रवार को आरकेएम फार्म में पत्रकारों से बातचीत करते हुए लगाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस मामले में फिर लीपापोती करते हुए कहा है कि हम इन्हें कौशल रोजगार में एडजस्ट कर लेंगे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि असल में सच्चाई ये है कि बेरोजगारी पर अंकुश लगाने में नायब सरकार नाकामयाब रही है। यहां इनेलो द्वारा एससी सेल के नए पदाधिकारियों और कार्यकारिणी की घोषणा की गई। रामनिवास कौलेखां को एससी सेल इनेलो के कैथल जिला प्रधान की जिम्मेदारी दी गई है। माजरा ने आगे कहा कि आज भाजपा ने प्रदेश को गर्त में डूबो दिया है। जिलाध्यक्ष अनिल तंवर क्योडक़ ने बताया कि 3 जून को इनेलो की महिला प्रदेशाध्यक्ष तनुजा और महिला राष्ट्रीय नेत्री सुनैना चौटाला आरकेएम फार्म में महिलाओं की बैठक लेंगी।

इनको मिली नई जिम्मेदारियां

जिलाध्यक्ष रामनिवास कौलेखां ने बताया कि रोहताश बेदी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रमेश कुमार, गुरनाम सिंह, पवन, रामपाल, संजय कुमार, राहुल, ऋषि पाल, दर्शन, सुशील, संदीप, विक्की, राजीव, राजेश, बिन्द्र, करतार पहलवान, परमा व रोहताश को उपाध्यक्ष, रामपाल सिरोही प्रधान महासचिव, पाला राम, कर्मवीर, बलराज, पालाराम सेरधा, रघबीर सिंह, सुनील कुमार, रोहताश, बीरा राम, कपिल, सलिन्द्र कुमार, नरेन्द्र कुमार, राजेन्द्र, गुरमीत व अशोक कुमार को महासचिव, मोहन लाल संगठन सचिव बनाये गए हैं।

साथ ही अजय, बलवान सिंह, चुन्नी लाल, कृष्ण, मेहताब, दयानंद, नरेश, राहुल, रामदिया व सतनाम को सचिव बनाया गया है। सतपाल को कोषाध्यक्ष, रमेश कुमार, बलराज सिंह, जगमाल व मुकेश गुलियाना को प्रचार सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

Advertisement
Tags :
Advertisement