रॉबर्ट वाड्रा से दूसरे दिन भी पूछताछ
05:00 AM Apr 17, 2025 IST
नयी दिल्ली में बुधवार को ईडी कार्यालय में जाने से पहले प्रियंका गांधी से गले मिलते रॉबर्ट वाड्रा। -प्रेट्र
नयी दिल्ली (एजेंसी) : कारोबारी एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा से 2008 के हरियाणा भूमि सौदे से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन पूछताछ की। वह पूर्वाह्न करीब 11 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे। केरल के वायनाड से सांसद उनकी पत्नी प्रियंका गांधी भी उनके साथ थीं। रॉबर्ट वाड्रा के ईडी कार्यालय के अंदर जाने से पहले दोनों गले मिले। इससे पहले मंगलवार को वाड्रा से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की गयी थी और उनके बयान दर्ज किए गये थे। वाड्रा ने ईडी की कार्रवाई को ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ करार देते हुए कहा कि उन्हें गांधी परिवार का हिस्सा होने के कारण जांच एजेंसियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है और यदि वह भाजपा में होते तो मापदंड अलग होता।
Advertisement
Advertisement