For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रेहड़ी-फड़ी, ढाबों को हटा कर अपने खर्चे से बनाये मिनी पार्क

04:33 AM May 05, 2025 IST
रेहड़ी फड़ी  ढाबों को हटा कर अपने खर्चे से बनाये मिनी पार्क
इंडस्ट्रियल एरिया फेस-7 की मार्किट में एसोसिएशन द्वारा बनाया गया मिनी पार्क।-हप्र
Advertisement
मोहाली, 4 मई (हप्र)
Advertisement

मोहाली ईएसआई अस्पताल के सामने इंडस्ट्रियल एरिया फेस सात की मार्किट एसोसिएशन ने वहां लगने वाले रेहड़ी फड़ी, ढाबों को विनती करके किसी अन्य जगह पर शिफ्ट होने को कहा जिससे वहां मिनी ग्रीन पार्क बनाए जा सकें। रेहड़ी फड़ी वालों ने आग्रह स्वीकार कर अन्य स्थान पर शिफ्ट कर लिया। मार्किट के सभी सदस्यों ने आपस में फंड इकट्ठे करके मार्किट में गंदगी से भरे चार प्लाटों को किराए पर जेसीबी लाकर साफ करवाया फिर उन प्लाटों के चारों और ग्रीन नेट से बाउंड्री कर उन में पेड़ पौधे लगवाए। मार्केट के प्रधान हनीश अग्रवाल ने बताया कि रेहड़ी-फड़ी वालों ने यहां गंदगी फैलाना शुरू कर दी थी। सभी दुकानदारों ने मिलकर निर्णय लिया कि इन रेहड़ी-फड़ी वालों को हटाकर यहां पार्क बनाए जाएं। मार्केट के सदस्य नगर निगम में मेयर जीतीं सिद्धू व डिप्टी मेयर व अन्य उच्च अधिकारियों से कई बार मिले। नगर निगम से आश्वासन तो मिला लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। मार्केट एसोसिएशन के ही कैशियर जसविंदर सिंह ने अपने प्रयास से दुकानदारों से मदद मांगी। सभी सदस्यों ने दिल खोलकर सहायता का आश्वासन दिया और 4 महीने के अंदर पैसे इकट्ठे करके चार पार्कों को तैयार करवाया। संगठन के एक अन्य मेंबर हरिंदर संधू ने बताया कि मार्केट के सभी सदस्यों में पैसे इकट्ठा करके वहां एक पानी का कनेक्शन लगाया। संगठन के जनरल सेक्रेटरी रवनीत बत्रा ने कहा कि आने वाले दिनों में मार्केट में एक बड़ा वाटर कूलर पानी का टैंक और आर ओ लगाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement