रेस्ट हाउस में कार्यरत महिला क्लर्क की हत्या, 5 साल पहले की थी लव-मैरिज
चरखी दादरी, 4 अप्रैल (हप्र)
लोक निर्माण विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। असल में इस महिला ने 5 साल पहले लव मैरिज की थी। ससुराल पक्ष पर आरोप लगा है कि उन्होंने उसे मारा है और अस्पताल के बाहर छोड़कर चले गए। पुलिस ने पिता की शिकायत पर पति समेत 4 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी को करंट लगाकर मारा गया है, क्योंकि मृतक महिला की पैर की उंगली और अंगूठा जला हुआ था। वहीं ससुराल वालों का कहना है कि मृतका ने फंदा लगाया है। मृतका के भाई विकास ने बताया कि प्रीति ने साल 2020 में बस स्टैंड के सामने स्थित कॉलोनी में रहने वाले आशीष से लव मैरिज की थी। प्रीति 2020 में ही लोक निर्माण विभाग में बतौर क्लर्क नौकरी लगी थी। जो दादरी रेस्ट हाउस में तैनात थी। हालांकि प्रीति के 2 बच्चे हैं। बड़ी लड़की करीब साढ़े 3 साल की है। छोटा बेटा डेढ़ साल का है। परिवार ने आरोप लगाया कि करंट लगाकर बेटी को मारा गया है। उसकी पैर की उंगली और अंगूठा जला हुआ था। सिटी थाना प्रभारी सन्नी सहित पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर निरक्षण किया। वहीं डीएसपी हेडक्वार्टर धीरज कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम व एफएसएल टीम ने मौके का मुआयना किया। मृतका के पिता की शिकायत के आधार पर मृतका के पति आशीष, देवर दीपक, आशीष के मामा संदीप व मौसी प्रमीला के खिलाफ केस दर्ज कर किया है।