रेवाड़ी से चंडीगढ़ के लिए एसी बस शुरू
06:00 AM Jun 07, 2025 IST
Advertisement
रेवाड़ी, 6 जून (हप्र)
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने रेवाड़ी से चंडीगढ़ वाया दिल्ली के लिए शुक्रवार को लग्जरी एसी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक में एसी बसें देने पर मुख्यमंत्री नायब सैनी का धन्यवाद किया। विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए प्रदेश में नई बसें चलाकर सराहनीय कार्य किया गया है। यात्री अब रेवाड़ी से अलग-अलग रूटों पर एसी बसों से आरामदायक सफर कर सकेंगे। क्षेत्र के लोगों को रेवाड़ी डिपो में एसी बसें मिलने से बहुत लाभ मिलेगा। परिवहन महाप्रबंधक प्रदीप अहलावत ने कहा कि जिला रेवाड़ी को 10 एसी लग्जरी बसें मिली हैं, जिन्हें अलग-अलग रूटों पर चलाया जाएगा। ये बसें सामान्य बसों से अधिक सुविधाजनक हैं। एसी बस का किराया सामान्य बसों से डेढ़ गुना तथा वोल्वो बसों से कम है। उन्होंने बताया कि शनिवार 7 जून को कोसली से चंडीगढ़ के लिए भी एक एसी बस को रवाना किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement