रेवाड़ी : व्यापारी से लूटपाट में एक और गिरफ्तार
06:20 AM Sep 08, 2021 IST
रेवाड़ी, 7 सितंबर (निस)
Advertisement
व्यापारी से मारपीट कर उससे महंगे कपड़े से भरा बैग लूटने के मामले में शहर थाना पुलिस ने तीसरे आरोपी रामसिंहपुरा निवासी सागर को गिरफ्तार किया है। उसे अदालत से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
वसुंधरा सोसायटी निवासी धर्मेंद्र छाबड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि पंजाबी मार्केट स्थित दुकान पर वह कपड़े का व्यापार करता है। 6 अप्रैल की शाम को वह दुकान बंद करके स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहा था। रास्ते में आजाद चौक के पास बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसे रोककर उसकी जेब से कैश निकालने की कोशिश की। विरोध करने पर उन्होंने लोहे के सुए से हमला किया। शोर सुनकर जब लोग मौके पर आए तो वे कपड़ों से भरे चार बैग लेकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में तीसरे आरोपी सागर को अवैध हथियार सहित पकड़ा है।
Advertisement
Advertisement