मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रेवाड़ी में 5 एकड़ में फैले अवैध निर्माण ध्वस्त

04:51 AM Jun 28, 2025 IST

रेवाड़ी, 27 जून (हप्र)
जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) विभाग ने शुक्रवार को गोठड़ा टप्पा खोरी और रामपुरा गांव में अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 5 एकड़ क्षेत्रफल में फैलाए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। विरोध की आशंका को देखते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई।
डीटीपी मनदीप सिंह सिहाग ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गोठड़ा टप्पा खोरी में 3 एकड़ और रामपुरा में 2 एकड़ जमीन पर बिना अनुमति निर्माण कार्य चल रहा है। विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोठड़ा में 15 डीपीसी (चौकठ निर्माण) और दो चारदीवारी, जबकि रामपुरा में अवैध रूप से बनाए गए कच्चे सड़क नेटवर्क को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। डीटीपी ने नागरिकों से अपील की कि निर्माण शुरू करने से पहले संबंधित कार्यालय से भूखंड की वैधता की पुष्टि करें। उन्होंने दोहराया कि अवैध कॉलोनी विकसित करने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Advertisement

Advertisement