रेवाड़ी, 27 मई (हप्र)थाना धारूहेड़ा पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने के मामले में 6 साल से फरार चल रहे गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान जिला पलवल के गांव उटावड निवासी साजिद उर्फ सज्जी के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में गिरोह के दो सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 30 हजार रुपये बरामद कर चुकी है।डीएसपी हेडक्वार्टर डा. रविंद्र सिंह ने बताया कि संतोष कालोनी बास रोड धारूहेड़ा निवासी मनोज कुमार ने बताया कि 30 अगस्त 2019 को वह धारूहेड़ा के भगत सिंह चौक स्थित पजांब नेशनल बैंक के एटीएम में पैसे निकालने के लिए गया था। वह पैसे निकालने लगा तो एटीएम में खड़े एक युवक ने पैसे निकालने में मदद की पेशकश की। आरोपी ने उनसे पिन नंबर भी ले लिए और कार्ड लगाकर कहा कि अभी मशीन काम नहीं कर रही है। आरोपी ने उनका कार्ड बदल लिया और उसको किसी दूसरे का कार्ड दे दिया। इसके बाद वह अपनी गाड़ी में बैठ कर वहां से चला गया। कुछ समय बाद उनके मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आया, जिसमें आरोपी युवक ने उनके खाते से 5 बार में 43000 रुपये निकाल लिए। इस पर पुलिस ने थाना धारूहेड़ा में ठगी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त गिरोह के दो सदस्य तौफिक खान व भूरा उर्फ हिम्मत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को गिरोह के मुख्य सरगना साजिद उर्फ सज्जी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।साजिद उर्फ सज्जी के खिलाफ पहले भी थाना धारूहेड़ा, सेक्टर-6 धारूहेड़ा, कसौला, जिला गुरुग्राम के थाना सदर, सेक्टर-18, सेक्टर-50, जिला नूंह के थाना सदर, पुन्हाना व जिला पलवल के थाना बहिन में पशु क्रूरता अधिनियम, हत्या के प्रयास व ठगी के 20 मामलें दर्ज है। अदालत ने आरोपी साजिद उर्फ सज्जी को तीन मामलों में पीओ भी घोषित किया हुआ है।