रेवाड़ी में चार दोस्तों की एक साथ जली चिता
रेवाड़ी, 3 जनवरी (हप्र)
रेवाड़ी के गांव लिसाना में जब चार दोस्तों की चिताएं एक साथ जली तो सभी की आंखें नम हो गईं। इन युवा मित्रों को अंतिम विदाई देने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण अंत्येष्टि में शामिल हुए। शुक्रवार की सुबह इन सभी को इनके बेटों ने मुखाग्रि दी। इन चारों दोस्तों की उत्तराखंड के रुड़की में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
गांव लिसाना के केहर सिंह (27), प्रकाश सिंह (38), आदित्य सिंह (25), मनीष कुमार उर्फ मुंशी (27) व महिपाल सिंह (37) नये वर्ष का जश्र मनाने के लिए बुधवार को कार में उत्तराखंड के हरिद्वार गए थे। बुधवार रात को वापस लौटते समय रुड़की के पास सड़क किसाने खड़े ट्रक से उनकी कार टकरा गई थी। टक्कर में केहर सिंह, प्रकाश सिंह, आदित्य सिंह व मनीष कुमार की मौत हो गई थी और महिपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। महिपाल का इलाज चल रहा है। मनीष व केहर सिंह चचेरे भाई थे और दोनों ही माता-पिता के इकलौते बेटे थे। चारों दोस्त विवाहित थे। उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं।
रुड़की में गुरुवार को देर शाम तक चारों दोस्तों के शवों का पोस्टमार्टम हुआ और देर रात को इनके शव गांव लिसाना पहुंचे। पूरे दिन गांव में शोक छाया रहा और परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। शुक्रवार को इनका अंतिम संस्कार किया गया इस मौके पर सरपंच श्रीभगवान, पूर्व सरपंच जितेन्द्र, पूर्व सरपंच पूर्व सरपंच राजाराम, पूर्व सरपंच भीम सिंह, नरेन्द्र कुमार मौजूद थे।