मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रेवाड़ी को सुरक्षित व जाम मुक्त बनाने के लिए मांगा कॉरपोरेट सेक्टर का सहयोग

05:07 AM Dec 14, 2024 IST
रेवाड़ी में औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते विधायक लक्ष्मण सिंह यादव। -हप्र
रेवाड़ी, 13 दिसंबर (हप्र)रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव ने आह्वान किया कि जिले में स्थित औद्योगिक इकाइयां कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन बेहतर ढंग से करते हुए शहर के सौंदर्यीकरण सहित सड़क सुरक्षा व शहर को जाम मुक्त बनाने में सहयोग करें।
Advertisement

लक्ष्मण यादव शुक्रवार को सीएसआर के तहत जिले की औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट कंपनी प्रतिनिधियों का दायित्व बनता है कि शहर के सौंदर्यीकरण के अभियान में सीएसआर फंड के माध्यम से दायित्व निभाएं। उन्होंने कंपनियों के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे पार्कों व चौराहों को गोद लेकर उनका सौंदर्यीकरण व संरक्षण करने में सहभागी बने। उन्होंने कहा कि सीएसआर के तहत जिले में काम कर रहे कंपनी प्रतिनिधियों को निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर में जिला प्रशासन के सहयोग से प्रत्येक शनिवार को रेवाड़ी सफाई अभियान चलाकर शहर की सड़कों व चौराहों की सफाई की जाती है। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रतिनिधी भी इसमें सहयोग करें।

डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि सीएसआर सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने को सशक्त माध्यम है तथा कॉरपोरेट सेक्टर का इस कार्य में विशेष रुचि लेते हुए आगे आना चाहिए। बैठक में एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, एसडीएम बावल उदय सिंह, सीईओ डीआरडीए विकास यादव, रिपुदमन गुप्ता, जिला स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर प्रियंका यादव मौजूद रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement