रेवाड़ी को सुरक्षित व जाम मुक्त बनाने के लिए मांगा कॉरपोरेट सेक्टर का सहयोग
लक्ष्मण यादव शुक्रवार को सीएसआर के तहत जिले की औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट कंपनी प्रतिनिधियों का दायित्व बनता है कि शहर के सौंदर्यीकरण के अभियान में सीएसआर फंड के माध्यम से दायित्व निभाएं। उन्होंने कंपनियों के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे पार्कों व चौराहों को गोद लेकर उनका सौंदर्यीकरण व संरक्षण करने में सहभागी बने। उन्होंने कहा कि सीएसआर के तहत जिले में काम कर रहे कंपनी प्रतिनिधियों को निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर में जिला प्रशासन के सहयोग से प्रत्येक शनिवार को रेवाड़ी सफाई अभियान चलाकर शहर की सड़कों व चौराहों की सफाई की जाती है। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रतिनिधी भी इसमें सहयोग करें।
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि सीएसआर सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने को सशक्त माध्यम है तथा कॉरपोरेट सेक्टर का इस कार्य में विशेष रुचि लेते हुए आगे आना चाहिए। बैठक में एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, एसडीएम बावल उदय सिंह, सीईओ डीआरडीए विकास यादव, रिपुदमन गुप्ता, जिला स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर प्रियंका यादव मौजूद रहे।