मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रेवाड़ी के गांव खोरी के पंचायत सदस्यों ने आरती राव से की मुलाकात

04:32 AM Jun 25, 2025 IST
चंडीगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से मुलाकात के दौरान रेवाड़ी के गांव खोरी का शिष्टमंडल।
चंडीगढ़, 24 जून (ट्रिन्यू)रेवाड़ी जिले के खोरी गांव के पंचायत सदस्य मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचे और उन्होंने गांव में उप-स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण को मंजूरी देने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव का आभार जताया। खोरी गांव के ग्रामीणों की लंबे से समय से गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं की की मांग थी। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और राज्य भर में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि खोरी में उप-स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाया जाएगा, जिससे हजारों ग्रामीणों को चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलेगा। मंत्री ने पंचायत सदस्यों को यह भी आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य विभाग हरियाणा में स्वास्थ्य सेवा की पहुंच में सुधार के लिए सक्रिय रूप से काम करना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि आगामी उप-स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य जागरूकता अभियानों के साथ-साथ टीकाकरण, बुनियादी चिकित्सा उपचार और निवारक देखभाल जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करेगा। यह कदम सरकार के ‘स्वस्थ हरियाणा’ के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप है, और ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद नीतू चौधरी, पूर्व सरपंच विनोद शर्मा, पूर्व सरपंच छतर सिंह, दयानंद शर्मा एडवोकेट व अन्य मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement