मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रेवाड़ी एम्स में जल्द शुरू होगी ओपीडी : आरती राव

02:19 AM Jan 16, 2025 IST
रेवाड़ी में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री आरती राव। -हप्र

रेवाड़ी, 15 जनवरी (हप्र) प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा है कि जिला के गांव माजरा में निर्माणाधीन एम्स में जल्द ही ओपीडी सेवाएं शुरू की जाएगी जिसका सीधा लाभ आज जनता को मिलेगा। एम्स निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। वे श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची थी। जहां उनका लोगों ने स्वागत किया। उन्होंने श्याम सेवा समिति ट्रस्ट को 15 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। अध्यक्षता समाजसेवी अशोक सोमाणी ने की, ज्योति प्रज्वलित समाजसेवी योगीराज सोनी अजरका वाले ने की।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरती राव ने एमएमपीवी वायरस को लेकर लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस वायरस से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सभी जिलों के उपायुक्तों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सर्दी के मौसम में खांसी-जुकाम आम बात है और हरियाणा वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने याद दिलाया कि कोविड जैसी गंभीर महामारी से भी देश सफलतापूर्वक लड़ चुका है। अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता को लेकर उन्होंने कहा कि अस्पतालों में पेरासिटामोल सहित अन्य आवश्यक दवाओं की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए अस्पतालों में अधिक इस्तेमाल होने वाली दवाओं की सूची तैयार की जा रही है। श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के चेयरमैन रामकिशन गंडाला वाले व मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने कहा कि बीती रात को आयोजित समारोह में 23 जोड़ों का पूर्ण सनातनी रीति रिवाज से पाणी ग्रहण संस्कार कराया गया। उन्हें आशीर्वाद देने के लिए समाज के हर वर्ग के लोग पहुंचे।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, ट्रस्ट प्रधान प्रवीण अग्रवाल, उपप्रधान मनोज गोयल, सचिव शरद गोयल, गोविन्द सिंहल भाजपा नेता अजय पटौदा, रेवाड़ी ब्लॉक समिति के उप चेयरमैन प्रदीप बाम्बड, संजय बत्रा, श्याम लाल गोयल, नरेन्द्र लुगानी, महेश चन्द्र पतसरिया, राजीव गोयल, दीपक अग्रवाल पाल्हावासिया, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, प्रवीण डाटा, सतीश अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement