वीरेंद्र प्रमोद/निसलुधियाना, 1 मार्चकेंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने साहनेवाल-दोराहा रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में देरी को लेकर पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस परियोजना के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनीओसी) जारी नहीं किया गया, तो वह जन आंदोलन छेड़ने के लिए मजबूर होंगे।शनिवार को उन्होंने प्रस्तावित ओवरब्रिज स्थल का दौरा किया और यात्रियों को हो रही परेशानियों को समझा। उन्होंने बताया कि इस रेलवे क्रॉसिंग से रोजाना 190 ट्रेनें गुजरती हैं और 3000 से अधिक वाहन प्रभावित होते हैं। रेलवे ने इस ओवरब्रिज को 100% अपनी लागत पर 70.56 करोड़ रुपए की राशि से बनाने की योजना बनाई है, फिर भी पंजाब सरकार एनीओसी जारी नहीं कर रही है।बिट्टू ने आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ड्राइंग पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं, जबकि यह उनकी मंजूरी से ही आगे बढ़ सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान का हवाला देते हुए कहा कि वे कहते हैं कि रेलवे मंत्री को पुलों का उद्घाटन करना चाहिए, लेकिन जब मैं खुद इस ओवरब्रिज की पहल कर रहा हूं, तो सरकार रोड़े अटका रही है। बिट्टू ने साफ कहा कि यदि पंजाब सरकार जल्द निर्णय नहीं लेती, तो जनता के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।