For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रेलवे में नौकरी का झांसा, फर्जी अफसर बन कर 25 बेरोजगारों को ठग गया ‘सफेदपोश’!

04:27 AM May 04, 2025 IST
रेलवे में नौकरी का झांसा  फर्जी अफसर बन कर 25 बेरोजगारों को ठग गया ‘सफेदपोश’
Advertisement
राजीव तनेजा/हप्र
Advertisement

मोहाली, 3 मई 

रेलवे और सरकारी विभागों में नौकरी का झांसा देकर बेरोजगार युवाओं से लाखों रुपये ठगने वाले एक शातिर ठग को मोहाली पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी सुमित कुमार खुद को रेलवे का वरिष्ठ अधिकारी बताकर भोले-भाले युवाओं को सरकारी नौकरी का लालच देता था और फिर उनसे मोटी रकम वसूलता था।

Advertisement

सुमित जालंधर के करतारपुर का निवासी है और चंडीगढ़ के सेक्टर-41 में किराये पर रह रहा था। उसे मोहाली फेज-6 के बस स्टैंड के पास से दबोचा गया, जहां वह अपना अगला शिकार तलाश रहा था।

डीएसपी रूपिंदरदीप कौर सोही ने बताया कि आरोपी बेरोजगार युवाओं को ड्राइवर और टिकट काउंटर ऑपरेटर जैसी नौकरियां दिलाने का झांसा देता था। श्री आनंदपुर साहिब के विशाल कुमार ने पुलिस में शिकायत दी कि सुमित ने खुद को रेलवे कर्मचारी बताकर उससे और उसके दोस्त से ₹50-50 हजार लिए। पीड़ित ने कुल 69 हजार रुपए ठगवा दिए।

पुलिस ने आरोपी से फर्जी नियुक्ति पत्र, नकली दस्तावेज और मोबाइल फोन बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि उसने कम से कम 25 लोगों को इसी तरह ठगा है। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 336(2) और 336(3) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी नौकरी की पेशकश पर संदेह हो तो तुरंत साइबर सेल को सूचित करें।

Advertisement
Advertisement