For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रेलवे किराए में छूट बहाली की मांग

05:00 AM Jun 25, 2025 IST
रेलवे किराए में छूट बहाली की मांग
भिवानी में मंगलवार को रेल किराये में छूट की मांग करते भारत माता सेवा मंडल के वरिष्ठ सदस्य। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 24 जून (हप्र)भारत माता सेवा मंडल ने केंद्र सरकार से वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे द्वारा दी जाने वाली किराए में छूट को पुन: बहाल किए जाने की मांग की है।
Advertisement

मंगलवार को स्थानीय एमसी कालोनी सेंट्रल पार्क में भारत माता सेवा मंडल के वरिष्ठ सदस्यों की बैठक में मंडलाध्यक्ष अधिवक्ता पदम सिंह चौहान व संगठन मंत्री सुमेर सैनी ने केंद्र सरकार से मांग की कि कारोना काल में बंद की गई रेल टिकट रियायत को तुरंत प्रभाव से दोबारा शुरू की जाए। पहले 58 वर्ष की महिलाओं को पचास प्रतिशत और पुरुषों को चालीस प्रतिशत रेल किराए में छूट मिलती थी।

वरिष्ठ नागरिक अपने जीवन की अंतिम पड़ाव में धार्मिक स्थानों का भ्रमण कर अपने आप को प्रभु से जोड़ने का प्रयास करते हैं। उन्होंने स्थानीय विधायक, एमपी, राज्यसभा सदस्य, मुख्यमंत्री, रेलमंत्री, प्रधानमंत्री से वरिष्ठ नागरिकों की रेल टिकट किराए की छूट को पुन: बहाल करने और करवाने की मांग की।

Advertisement

इस मौके पर हर भगवान रखेजा, कृष्ण सलेजा, वेद प्रकाश तंवर, युवा अध्यक्ष सतीश कथूरिया, सुरेंद्र परमार, मुरारी लाल शर्मा, सुभाष छाबड़ा, जुगनू पेंटर, वीरेंद्र कुकरेजा, गणपत जसूजा, धर्मपाल वधवा, पूर्ण मल शर्मा, अशोक कुमार, यज्ञ दत्त रहलन, नरेंद्र बग्गा, महावीर तेनेजा, सुनील कुमार, प्रेम रहेजा, दीवान चंद सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement