रेलवे अंडरपास 7 दिन के लिए किया बंद, जींद विकास संगठन ने उठाए सवाल
डीसी साहब, एसपी साहब आपने देवीलाल चौक अंडरपास 7 दिन के लिए दोनों तरफ से पूरा बंद तो करवा दिया, मगर अब कैसे शव यात्रा श्मशानघाट तक पहुंचेगी, क्योंकि पैदल का तो कोई और रास्ता ही नहीं बचा है। यह कहना है जींद विकास संगठन के प्रधान राजकुमार गोयल का।
गोयल ने कहा की देवीलाल चौक के पास के रेलवे अंडरपास को सात दिन के लिए पूरी तरह बंद करने से शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाएगी। देवीलाल चौक अंडरपास से हर रोज हजारों वाहनों का आवागमन है। इस अंडरपास को 7 दिन के लिए दोनों तरफ से पूरा बंद करने की स्थिति में यदि किसी शव यात्रा को पैदल हांसी रोड स्थित श्मशान घाट ले जाना हो, तो दूसरा कोई रास्ता ही नहीं बचा है।
गोयल ने जिला प्रशासन से अपील की है कि यहां मरम्मत कार्य को फेज वाइज तरीके से किया जाए। प्रशासन को जींद विकास संगठन ने सुझाव दिया है कि आधा रास्ता पहले बंद करके एक तरफ की लीकेज को दुरुस्त किया जाए और दूसरी तरफ से ट्रैफिक चालू रखा जाए।