मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रेलवे अंडरपास पर नहीं हो जलभराव, डीसी ने रेलवे को दिए निर्देश

04:45 AM Jul 03, 2025 IST
जींद में डीसी के निर्देश पर देवीलाल चौक के पास के रेलवे अंडरपास का निरीक्षण करते रेलवे के इंजीनियर। -हप्र
जींद, 2 जुलाई (हप्र)डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने रेलवे विभाग के अधिकारियों को हिदायतें जारी की है कि बरसात के दौरान रेलवे अंडरपास में जलभराव होता है, तो तुरंत पंप सेट, मोटर चलाकर पानी को निकालना सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को आवागमन करने में परेशानी नहीं हो। शहर के देवीलाल चौक के पास बना रेलवे अंडरपास कवर्ड है, परन्तु ब्रिज के अन्दर लिकेज होने के कारण पानी आता है, जिससे जलभराव की समस्या होती है। इन लिकेज को तुरंत दुरूस्त किया जाए।

Advertisement

डीसी ने निर्देश दिए हैं कि रेलवे विभाग जल निकासी हेतु सम्बन्धित स्थान पर कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाकर उसकी सूचना डीसी कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करे। रेलवे के इंजीनियर शैलेश मिश्रा ने डीसी के निर्देशानुसार रेलवे अंडरपास का दौरा किया और आश्वस्त किया कि जल्द ही लीकेज की समस्या को दूर कर दिया जाएगा, और जल निकासी हेतु कर्मचारियों की ड्यूटियां निर्धारित की जाएंगी।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news