रेयॉन कॉन्वेंट स्कूल में मनाया इन्द्रधनुष दिवस
04:30 AM Apr 04, 2025 IST
टोहाना, 3 अप्रैल (निस)
Advertisement
शहर की पुरानी तहसील रोड स्थित रेयॉन कॉन्वेंट स्कूल में इन्द्रधनुष दिवस मनाया गया। स्कूल प्रबंधक प्रदीप मड़िया ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और उन्हें गतिविधियों का अध्ययन करते हुए उनके लाभ के बारे में बताया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थी रंगीन पोशाक पहनकर आए और स्कूल परिसर में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। उन्होंने कहा कि गतिविधियां न केवल छात्रों को आनंद देती हैं बल्कि वे उनके अध्ययन में भी मदद करती हैं। वह छात्रों को टीम वर्क, संचार और समस्या-समाधान कौशल विकसित करने में मदद करती हैं। इस अवसर पर छात्रों ने बहुत आनंद लिया और यादगार बनाया।
Advertisement
Advertisement