मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रेफर मुक्त फरीदाबाद संघर्ष समिति ने विधायक सतीश फागना को ज्ञापन सौंपा

04:35 AM May 25, 2025 IST
फरीदाबाद, 24 मई (हप्र)रेफर मुक्त फरीदाबाद संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने एनआईटी-86 के विधायक सतीश फागना के निवास पर जाकर मुलाकात की और हरियाणा विधानसभा, डबुआ कालोनी में आयोजित जनआर्शीवाद सभा में फरीदाबाद में ट्रॉमा सेन्टर और सिविल अस्पताल बादशाह खान में सुविधाएं बढ़ाने की आवाज उठाने को लेकर धन्यवाद प्रेषित किया।

Advertisement

समिति ने उन्हें नया मांगपत्र सौंपा तथा सिविल अस्पताल की समस्याओं से अवगत करवाया। विधायक सतीश फागना ने समिति को विश्वास दिलाया कि वह स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से मुलाकात करेगें और इन समस्याओं को सांझा करेंगे।

समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा व प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने एक स्वर मे दोहराया कि जब तक छायंसा मेडिकल कॉलेज मे ओटी, आईसीयू व ट्रॉमा फैसलिटी और सिविल अस्पताल में 200 बेड के मातृ व शिशु केयर सेंटर की नींव नही रखी जाती तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान सरदार उपकार सिंह, राज बघेल, फूल महेश, सरदार प्रीतपाल, पुरषोत्तम लाल, एन पी सिंह, विजय दहिया, वीरेन्द्र तंवर, अवधेश ओझा, गौरव चौधरी के अलावा अन्य सदस्य शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana news