For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रेजिडेंट‍्स सोसायटी के साथ मिलकर काम करेगा निगम प्रशासन : खड़गटा

04:29 AM May 23, 2025 IST
रेजिडेंट‍्स सोसायटी के साथ मिलकर काम करेगा निगम प्रशासन   खड़गटा
dainik logo
Advertisement
फरीदाबाद, 22 मई (हप्र)निगम आयुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने फरीदाबाद निगम क्षेत्र को स्वच्छ और ग्रीन बनाने की दिशा में कार्य शुरू किया है। उसी कड़ी में अब शहर के पार्कों और ग्रीन बेल्ट को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए निगम प्रशासन शहर की संस्थाओं के साथ मिलकर इस कार्य को करने के लिए प्रयासरत है। निगम आयुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने कहा कि फरीदाबाद शहर को ग्रीन बनाने में शहर की संस्थाओं का सहयोग काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी और इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अथवा सामाजिक संस्थाओं और प्रशासन द्वारा पार्कों की देखभाल की जाएगी तो यह अभियान काफी अच्छा साबित होगा। निगम कमिश्नर ने इस तरह के कार्य में अग्रणी रहने वाली संस्थाओं से अपील की है कि शहर को स्वच्छ सुंदर और ग्रीन फरीदाबाद बनाने में सहयोग करें साथ ही वह यह भी तय करें कि उनके आसपास किसी पार्क और किस ग्रीनबेल्ट की मेंटेनेंस रखरखाव उनके द्वारा किया जा सकता है और गोद लेना है ।उन्होंने कहा कि पार्क अथवा ग्रीन बेल्ट को मेंटेन करने के लिए नगर निगम के मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता से संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं और निगम का सहयोग कर सकते है उसके बाद ही नगर निगम आरडब्ल्यूए अथवा संस्था को इस तरह से पार्क और ग्रीन बेल्ट को मेंटेन करने और देखरेख के लिए अनुमति देगी।
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement