रूस का खारकीव और अन्य इलाकों पर ड्रोन से हमला, तीन लोगों की मौत
04:27 AM Jun 12, 2025 IST
कीव, 11 जून (एजेंसी)रूस के सुरक्षा बलों ने मंगलवार रात को यूक्रेन में ड्रोन हमले किये जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 60 से अधिक घायल हो गए। यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि 85 शहीद ड्रोन और अन्य प्रकार के ड्रोन ने खारकीव शहर और दूसरे इलाकों को निशाना बनाया। हालांकि वायु रक्षा प्रणाली ने 40 ड्रोन को रोक दिया। खारकीव में सबसे अधिक 17 ड्रोन हमले हुए।
Advertisement
खारकीव के मेयर इहोर तेरेखोव ने यह जानकारी दी। तेरेखोव ने टेलीग्राम पर लिखा, “वे साधारण स्थान हैं, जहां आम लोग शांतिपूर्ण तरीके से रह रहे हैं। उन्हें निशाना नहीं बनाना चाहिए था।” स्थानीय प्रशासन के प्रमुख ओलेह सिनिहुबोव के अनुसार तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि कम से कम 60 लोग घायल हैं।
रूस की सेनाओं ने हाल के दिनों में बड़ी संख्या में ड्रोन और मिसाइलों की तैनाती की है। इन हमलों से पहले सोमवार को लगभग 500 ड्रोन हमले और मंगलवार की रात में 315 ड्रोन और सात मिसाइल हमले हुए थे।
Advertisement
Advertisement