मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रुपयों की तंगी के चलते टांसपोर्टर ने रची थी एटीएम से नगदी चुराने की साजिश

04:06 AM Jun 06, 2025 IST
रेवाड़ी, 5 जून (हप्र)

Advertisement

नगर के दिल्ली रोड स्थित गांव जोनावास में लगे एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ के शटर तोडक़र नगदी चुराने के प्रयास में धरा गया व्यक्ति एक ट्रांसपार्टर निकला। सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर उसने एटीएम से नगदी चुराने का प्लान बनाया। उसे उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया गया है। ट्रांसपोर्टर ने पुलिस को बताया कि रुपयों की तंगी के चलते उसने साथी के साथ मिलकर इस वारदात की साजिश रची। पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार, बाइक, गैस कटर, दो मोबाइल फोन व अन्य औजार बरामद किये हैं। दोनों आरोपियों को वीरवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वारदात के समय में एटीएम में लाखों रुपये रखे हुए थे।

डीएसपी हैड क्वार्टर डा. रविन्द्र सिंह ने उक्त दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बुलाये पत्रकार सम्मेलन में कहा कि 4 जून की रात को गांव जोनावास स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ का शटर तोडक़र दो बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया। एटीएम में सेंसर लगा होने के कारण बैंक के हैड ऑफिस में अलार्म बज गया। हैड ऑफिस ने तत्काल इसकी सूचना रेवाड़ी पुलिस कंट्रेाल रूम को दी। सूचना मिलते ही धारूहेड़ा थाना प्रबंधक व पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद दो लोगों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। दोनों आरोपियों की पहचान गांव जोनावास के निकटवर्ती गांव डूंगरवास के ट्रांसपोर्टर संदीप कुमार व जगविन्द्र उर्फ जोनी के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से एक स्विफ्ट कार, बाइक, गैस कटर, दो मोबाइल फोन व अन्य औजार बरामद किये हैं।

Advertisement

डीएसपी ने कहा कि पूछताछ में आरोपी संदीप ने बताया कि उसका गांव निखरी के पास ट्रक बॉडी रिपेयर का वर्कशॉप है और ट्रांसपोर्ट का भी व्यवसाय करता है। उसके पास रुपयों की कमी चल रही थी। जिसके चलते उसने अपने साथी जगविन्द्र के साथ मिलकर उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया। संदीप ने बताया कि सोशल मीडिया पर गैस कटर से एटीएम काटने की वीडियो देखकर उसने वारदात का प्लान बनाया। उन्होंने एटीएम की कई बार रैकी भी की। डीएसपी ने कहा कि बैंक शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार के बयानों पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आज अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

 

Advertisement