मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रुपये चोरी नहीं कर पाये तो लगा दी एटीएम को आग

04:37 AM Jul 15, 2025 IST
रेवाड़ी के बावल में चोरों द्वारा जलाया गया एटीएम। -हप्र
रेवाड़ी, 14 जुलाई (हप्र)बावल के रेलवे रोड स्थित ओवरब्रिज के नीचे हिटैची कंपनी के लगे एटीएम से रुपये निकालने में जब चोर विफल रहे तो उन्होंने गैस कटर से एटीएम में ही आग लगा दी। यह वारदात रविवार की रात को हुई। एटीएम संचालक नितेश कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों ने एटीएम से रुपये निकालने के लिए गैस कटर की मदद ली और उसे काटने का प्रयास किया लेकिन वे रुपये चुराने में विफल रहे।

Advertisement

जांच के बाद पता चला है कि एटीएम में रखी 2.22 लाख रुपये की नकदी सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि रविवार की शाम को ही एटीएम में 2.50 लाख रुपये डाले गए थे। सूचना मिलते ही बावल थाना के प्रभारी संजय कुमार व जांचकर्ता अधिकारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news