For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रुपये के लेन-देन में शराब के ठेके पर बुलाकर युवक से की मारपीट

04:13 AM Jan 24, 2025 IST
रुपये के लेन देन में शराब के ठेके पर बुलाकर युवक से की मारपीट
Advertisement

जगाधरी, 23 जनवरी (हप्र)
रुपये के लेन-देन में अग्रसेन चौक स्थित शराब के ठेके के बाहर जय सिटी कालोनी निवासी एक व्यक्ति अमय गोयल के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। जिसमें वह घायल हो गया। सेक्टर-17 थाना पुलिस ने तीन युवकों को नामजद करते हुए सात अन्य पर केस दर्ज किया है। जय सिटी कालोनी निवासी अमय गोयल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने दिसंबर 2024 में जमना स्टोर निवासी शराब ठेकेदार गोल्डी चौधरी व भावुक भाटिया को 16 लाख 51 हजार रुपये उधार दिए थे। तय हुआ था कि शराब ठेकेदार गोल्डी व भावुक उसे हर रोज 50-50 हजार रुपये वापस करेंगे। अब तक उन्होंने आठ लाख रुपये वापस कर दिए हैं। 17 जनवरी की रात दोनों ने अग्रसेन चौक के पास शराब ठेके के बाहर रुपये लेने के लिए बुलाया। जहां उन्होंने 46 हजार रुपये दिए। इसके बाद वहां से कार में बैठकर वापस आ गया। अमय गोयल का कहना है कि लगभग दस बजे फिर से भावुक का उसके पास फोन आया और उसने शेष रुपये भी लेकर जाने के लिए कहा। उसका आरोप है कि जब वहां पर पहुंचा तो आरोपी गोल्डी चौधरी, भावुक गौरा व उनके सात साथियों ने उससे मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपी उसे खींचकर ठेके के पीछे लेकर गए। जहां उसे जमकर पीटा। आरोपियों ने उसे धमकी दी कि दोबारा यहां दिखा तो जान से मार देंगे। सेक्टर-17 थाना पुलिस ने शिकायत पर जांच की और ठेके की सीसीटीवी खंगाली, लेकिन ठेके के कैमरों की स्क्रीन नहीं मिल सकी। पुलिस ने गोल्डी, भावुक व गौरा को नामजद करते हुए सात अन्य पर केस दर्ज किया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement