For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रिहायशी क्षेत्र में शराब का ठेका खोलने पर लोगों का विरोध जारी

04:53 AM Jul 10, 2025 IST
रिहायशी क्षेत्र में शराब का ठेका खोलने पर लोगों का विरोध जारी
अटेली कस्बे के धन्नौदा रोड पर शराब का ठेके को हटाने के लिए प्रदर्शन के बाद मंत्री के पीए को ज्ञापन सौंपते स्थानीय लोग। -निस
Advertisement
मंडी अटेली, 9 जुलाई (निस)
Advertisement

धन्नौदा रोड पर वार्ड तीन-चार के रिहायशी क्षेत्र में शराब का ठेका स्थापित करने के विरोध में वार्ड व रोड कस्बे के नागरिकों का धरना-प्रदर्शन पांच दिन से जारी है। बुधवार को वार्ड के लोगों ने कस्बे के 8 पार्षदों व चेयरमैन संजय गोयल समेत स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के पीए गोविंद गोस्वामी को ठेका हटाने के विरोध में ज्ञापन सौंपा।

इससे पहले लोग सांकेतिक प्रदर्शन कर थाना प्रभारी, डीसी, आबकारी विभाग को ज्ञापन सौप चुके हैं। धरने में बड़ी संख्या में अटेली कस्बे के गणमान्य लोग शामिल हुए। धरने में नपा चेयरमैन संजय गोयल, पार्षद प्रेमलता, स्नेहलता व बड़ी संख्या में महिलाओं समेत अनेक गणमान्य लोगों ने ठेका हटाने की मांग की।

Advertisement

वार्ड के लोगों ने ठेके से प्रदर्शन कर मंत्री आरती राव के कार्यालय अटेली में ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। समाजवादी नेता डा. जितेंद्र पाल ने कहा कि यहा ठेका खुलने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने के साथ समीप रेल लाइन होने के कारण हादसा का अंदेशा बना रहेगा।

ठेका खोलने को लेकर महिलाओं में खासा आक्रोष है। प्रदर्शन में दिन भर ठेके समीप पुलिस बल मौजूद रहा तथा ठेका संचालक ने दुकान पर वाल राइटिंग व प्रचार के लिए पोस्टर लगा कर बिक्री शुरू कर दी है। पीए ने कहा कि जनभावनाओं को ध्यान में रख कर जनहित में कार्य किया जाएंगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement