मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रिश्वत लेने के आरोप में ड्रग इंस्पेक्टर समेत 2 गिरफ्तार

04:16 AM May 16, 2025 IST
चरखी दादरी में बृहस्पतिवार को रेलवे रोड पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाती विजिलेंस की टीम। -हप्र

चरखी दादरी, 15 मई (हप्र)
गांव में बंद मेडिकल स्टोर का लाइसेंस बनवाकर उसे चालू करवाने की एवज में रिश्वत लेने के आरोप में सर्तकता विभाग की टीम ने जिला ड्रग इंस्पेक्टर सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने एक दुकान पर बैठे युवक को रिश्वत के 30 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेट विजिलेंस ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि गांव रानीला में बंद मेडिकल स्टोर का लाइसेंस बनवाने के नाम पर जिला ड्रग्स कंट्रोलर ने एक दलाल के माध्यम से 30 हजार की रिश्वत मांगी गई है। जिस पर विजिलेंस की करनाल यूनिट के डीएसपी कमलदीप व इंस्पेक्टर रणदीप सिंह की अगुवाई में टीम ने दादरी के रेलवे रोड स्थित एक दुकान पर कार्रवाई की और रिश्वत मांगने वाले व्यक्ति के साथ अभिमन्यु नामक युवक को रिश्वत के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार काबू किया। इस आधार पर टीम ने दादरी के जिला ड्रग इंस्पेक्टर को भी गिरफ्तार किया है। टीम में शामिल एक सदस्य ने कहा कि कार्रवाई की जा रही है और जानकारी बाद में दी जाएगी। बताया जा रहा है कि विजिलेंस टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ करते हुए अगली कार्रवाई कर रही है।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement